सिद्धू मूसेवाला और बाबा सिद्दीकी के हत्या में शामिल लॉरेन्स बिश्नोई के भाई अनमोलबिश्नोई को अमेरिका से भारत लाया गया. अनमोल NIA के मोस्ट वांटेड की लिस्ट में भीशामिल है. फिरौती, हत्या और विदेशों में पैसों की हेराफेरी के मामले में शामिल होनेके भी आरोप है. आज अनमोल को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया. गैंगस्टर नेकोर्ट को क्या बताया? कोर्ट ने कितने दिन की रिमांड पर भेजा? अनमोल बिश्नोई केगिरफ्त में आने के बाद लॉरेन्स बिश्नोई गैंग के लिए कौन सी मुश्किलें खड़ी हुईं?जानने के लिए दी लल्लनटॉप शो का यह एपिसोड देखें.