लालू प्रसाद यादव के परिवार में एक राजनीतिक तूफान आ गया है. जिसमें रोहिणी आचार्याऔर तेजस्वी यादव के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है. इस विवाद में तेजस्वी के 'चाणक्य'के रूप में संजय यादव और रमीज नेमत खान का भी नाम आ रहा है. क्या 4 जून 2024 को हीलालू परिवार में कलह की पटकथा लिखी जा चुकी थी? बिहार में अखिलेश यादव, राहुलगांधी, तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान ऐसा क्या हुआ था? रमीज़ नेमतखान और संजय यादव का अब क्या होगा? जानने के लिए राजधानी का यह एपिसोड देखें.