सिंघु बॉर्डर पर हो रहे किसान आंदोलन को कवर करने पहुंची 'दी लल्लनटॉप' ने किसाननेता गुरुनाम सिंह चुडुनी से बात की. ये सरकार के साथ हो रही हर बातचीत में शामिलहो रहे हैं. और आंदोलन को लीड कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि सरकार से क्या-क्याबात हुई है, सरकार की तरफ से क्या सुझाव इन्हें दिए जा रहे हैं. किसान नेता ने कहाकि सरकार टाइम पास कर रहे हैं. देखिए वीडियो.