आसान भाषा में: रोमांस, प्यार से दूर भागने वाले लोग कैसे Incel Culture का शिकार हो रहे हैं?
कैपिटलिज्म के दौर में पैसे वालों ने सभी रिसोर्सेज़ पर कब्ज़ा कर लिया था. वैसे ही डेटिंग ऐप के दौर में सेक्सुअल और रोमांटिक रिलेशनशिप उन्हीं को मिल पाई जो खूबसूरती और स्टेटस की नुमाइश कर पाए. बात वही कि अमीर लड़के या जिम रैट या हैंडसम पुरुष आगे निकल गए. बाकी दौड़ में पीछे रह गए.
आकाश सिंह
31 मार्च 2025 (Published: 13:53 IST)