लल्लनटॉप डॉक्यूमेंट्री: पिपासा
बीते सालों में थार रेगिस्तान में पानी की समस्या काफी बढ़ी है. कारण है बदलती आबोहवा और बढ़ती जनसंख्या.
Advertisement
थार रेगिस्तान, दुनिया के सबसे बंजर और बेचिराख पड़े इलाकों में से एक है. पानी की तंगी के बावजूद ये लाखों लोगों का घर है. बीते सालों में थार रेगिस्तान में पानी की समस्या काफी बढ़ी है. कारण है बदलती आबोहवा और बढ़ती जनसंख्या. लल्लनटॉप की टीम बाड़मेर पहुंची वहां की स्थिति का जायजा लिया. लोगों से उनकी समस्याएं जानी. जाना कि लोग वहां कैसे जी रहे हैं. ये सब हमने अपनी डॉक्यूमेंट्री में दिखाने की कोशिश की है. देखें हमारी डाक्यूमेंट्री ‘पिपासा’.