लल्लनटॉप बैठकी में इस बार मेहमान हैं मशहूर कृषि अर्थशास्त्री प्रो. अशोक गुलाटी.उन्होंने खेती-किसानी से जुड़े कई बड़े राज़ खोले. साथ ही ये भी बताया कि सोनियागांधी के साथ काम करने का तजुर्बा कैसा रहा. औऱ उनके सुझाव पर सोनिया ने कौन-साबड़ा ऑर्डर दिया था. प्रो. अशोक गुलाटी से फ्री के राशन पर भी बात हुई. क्या फ्रीराशन देकर सरकार वाकई देश का पैसा बर्बाद कर रही है? खाद सब्सिडी पर कैसे हो रहीहै कालाबाजारी? और किसानों की मुश्किलें आखिर क्यों बढ़ रही हैं? खेती से जुड़ी इनसब कहानियों को जानने के लिए देखिए बैठकी का ये पूरा एपिसोड.