इस बार लल्लनटॉप बैठकी में हमारे मेहमान हैं सिंगर और म्यूज़िक डायरेक्टर बीप्राक. बात हुई उनके संघर्षों की, पंजाबी म्यूज़िक इंडस्ट्री में आए बदलाव की. मज़ातो तब आया जब, इंटरव्यू के बीच सौरभ द्विवेदी ने बी प्राक से उनकी बीवी को कॉलकरवाया,वो भी खाने की सलाह लेने के लिए! बातचीत में खुलासा हुआ कि एक शो के लिए बीप्राक कितना चार्ज करते हैं, और पहली बार हनी सिंह से मुलाकात कैसे हुई सरस्वतीस्टूडियो में. कैसे बनते हैं बी प्राक के इमोशनल हिट गाने, कैसे निखरती है एकमेलोडी, B Praak ने सब कुछ बताया इस मजेदार बातचीत में. पूरी बातचीत सुनने के लिएदेखें पूरा वीडियो.