The Lallantop
Advertisement

बैठकी: सुरेश रैना, ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देने वाले ज्ञानेंद्र पांडेय 2 मैच के बाद बाहर क्यों हो गए?

ज्ञानेंद्र पांडेय बाएं हाथ के स्पिनर, ऑलराउंडर खिलाड़ी रहे थे. साथ ही वे उत्तर प्रदेश की क्रिकेट टीम में कप्तान की भूमिका में भी रहे थे. वे टीम इंडिया के लिए 2 मैच भी खेल चुके हैं.

22 अगस्त 2024 (Updated: 24 अगस्त 2024, 17:22 IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
Advertisement

लल्लनटॉप की बैठकी की इस नई किश्त में क्रिकेटर ज्ञानेंद्र पांडेय आए हैं. उन्होंने रणजी समेत कई टूर्नामेंट में हिस्सा लिया. एक समय वे उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम के कप्तान रहे, फिर कोच भी बने. इन्होंने ही यूपी की क्रिकेट टीम को रणजी में पहली बार चैंपियन बनाया. साथ ही सुरेश रैना, ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों को ट्रेनिंग भी दी. इन्हें राहुल द्रविड़ का फेवरेट भी माना जाता है. इस एपिसोड में हम ज्ञानेंद्र पांडेय के अनुभवों पर बात करेंगे और उनसे जानेंगे क्रिकेट से जुड़े दिलचस्प किस्से-कहानियां.

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement