लल्लनटॉप अड्डा 2025 के मंच पर इस बार आए बॉलीवुड के मशहूर एक्टर Sunil Shetty. इसजलसे में सुनील शेट्टी ने सौरभ द्विवेदी के साथ कई अहम चर्चाएं की. जिनमें साउथफिल्म इंडस्ट्री और फिजिकल हेल्थ को बनाए रखने की बात की गई. सुनील शेट्टी ने साउथफिल्म इंडस्ट्री के बारे में क्या कहा? बॉडी बनाने के लिए कौन से टिप्स दिए? जाननेके लिए लल्लनटॉप अड्डा का यह वीडियो देखें.