लल्लनटॉप के सालाना कार्यक्रम लल्लनटॉप अड्डा 2025 में बी प्राक आए. उन्होंने स्टेजपर सौरभ द्विवेदी के साथ साफ और दिल को छू लेने वाली बातचीत की. बी प्राक ने अपनीछोटी सी शुरुआत से लेकर जबरदस्त कामयाबी तक के सफर के बारे में बताया. बी प्राक नेऔर कौन सी बातें बताई? उन्हें किस चीज से डर लगता है? जानने के लिए लल्लनटॉप अड्डाका यह पूरा वीडियो देखें.