Lallantop के सालाना जलसे लल्लनटॉप अड्डा 2025 में माहौल बंध गया जब मंच पर सजा कविसम्मेलन. इस कवि सम्मेलन में जाने-माने कवि Aman Akshar, Manu Vaishali, CharaagSharma, Abbas Qamar और Balmohan Pandey ने कविताओं से लोगों को खूब हंसाया. साथ हीअपनी कविताओं की गहराईयों से लोगों के दिलों को छू लिया. क्या-क्या कविताएं सुनाईगईं इस कविता सम्मेलन में, जानने के लिए देखें लल्लनटॉप अड्डा के कवि सम्मेलन का येवीडियो.