कौन थे ‘लाल शाहबाज कलंदर’ जिन पर 'दमादम मस्त कलंदर' गाना लिखा गया
शाहबाज कलंदर को लेकर एक कहानी चलती है कि एक बार स्थानीय राजा इनके बढते प्रभाव से परेशान था. उसे डर था कि उसका दबदबा कमजोर हो रहा. इसलिए राजा ने घमंड से शाहबाज कलंदर को बुलावा भेजा. वो आए भी. लेकिन राजा ने महल के दरवाजे बंद करवा दिए.