दी लल्लनटॉप के संपादक सौरभ द्विवेदी द्वारा होस्ट किए गए कोटा अड्डा के इस खास एपिसोड में बात हुई कि कोटा कैसे देश की कोचिंग राजधानी बना. एलन कोचिंग संस्थान के संस्थापक राजेश माहेश्वरी ने बताया कि कैसे कोटा ने इंडस्ट्री से एजुकेशन की ओर रुख किया और इसमें वी.के. बंसल का क्या शुरुआती योगदान रहा? एलन के CEO नितिन कुकरेजा ने बताया कि वे छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए क्या कदम उठा रहे हैं. साथ ही इस दिलचस्प बात पर भी चर्चा हुई कि एलन के संस्थापक तिलक क्यों लगाते हैं? पूरी कहानी जानने के लिए वीडियो जरूर देखें.