किताबवाला. दी लल्लनटॉप का स्पेशल सेगमेंट जिसमें बातें होती हैं किताबों की. किताबलिखने वालों से. आज के एपिसोड में हम बात कर रहे हैं वीरू सोनकर से. वीरू हिंदी केकवि हैं. उनकी किताब है- 'मेरी राशि का अधिपति एक सांढ है'. हमने उनसे कविता, उनकेशहर कानपुर, समकालीन हिंदी कवियों, भाषा और अन्य विषयों पर बात की है. देखेंवीडियो.