किताबवाला. दी लल्लनटॉप का स्पेशल सेगमेंट जिसमें बातें होती हैं किताबों की. किताबलिखने वालों से. आज के एपिसोड में हम बात कर रहे हैं IPS अजय लांबा से, उनकी लिखीकिताब 'गनिंग फॉर द गॉडमैन: द ट्रू स्टोरी बिहाइंड आरासाम बापूज कन्विक्शन' पर. अजयलांबा के साथ संजीव माथुर भी इस किताब के लेखक हैं. अजय पाल लांबा 2005 बैच के IPSअधिकारी हैं. और जयपुर के इस वक्त एडिशनल कमिशनर हैं. इन्हीं के नेतृत्व में पुलिसटीम ने आसाराम को गिरफ्तार किया था. इस किताब में लेखक ने आसाराम की गिरफ्तारी सेजुड़े हर पहलू के बारे में बताया है. देखिए वीडियो.