किताबवाला. दी लल्लनटॉप की स्पेशल सीरीज. जो होती है किताबों पर, किताब लिखने वालोंके साथ. आज हमारे साथ हैं गीत चतुर्वेदी. जाने माने पत्रकार, साहित्यकार, कहानीकार,कवि और ट्रांसलेटर. गीत चतुर्वेदी की नई कविता संग्रह आई है खुशियों के गुप्तचर.जिनसे न केवल हम उनकी कविताओं के बारे में बात करेंगे बल्कि कविताओं को सुनेंगे भी.देखिए किताबवाला का ये एपिसोड.