किताबवाला. दी लल्लनटॉप का स्पेशल सेगमेंट, जिसमें बातें होती हैं किताबों की.किताब लिखने वालों से. आज के एपिसोड में हम बात कर रहे हैं इंडियन क्रिकेटर सुरेशरैना से. उनकी किताब 'बिलीव: व्हॉट लाइफ एंड क्रिकेट टॉट मी' के बारे में. इसकिताब के को राइटर हैंभरत सुंदरेसन हैं. ये एक जर्नलिस्ट हैं. क्रिकबज़ से जुड़ेहुए हैं. इस किताब में रैगिंग के कल्चर के बारे में है, जिससे रैना खुद गुज़रे हैं.साथ ही क्रिकेट के तमाम किस्से हैं. भज्जी, द्रविड़ और धोने के बारे में भी काफीकुछ बताया है. जानने के लिए देखिए ये वीडियो.