किताबवाला. दी लल्लनटॉप का स्पेशल वीकली सीरीज. जिसमें हम बात करते हैं किताबों की,उस किताब को लिखने वाले से. आज के एपिसोड में हम बात कर रहे हैं पत्रकार और लेखकराहुल पंडिता से. उनकी किताब ''ऑवर मून हैज ब्लड क्लॉट्स'' के बारे में. ये किताबकश्मीर से कश्मीरी पंडितों के विस्थापन पर लिखी गई है. राहुल ने इस विस्थापन कोकाफी करीब से देखा है. इस एपिसोड में हम उनसे कश्मीरी पंडितों के विस्थापन और उसदौरान घटे कई सारे घटनाक्रमों के बारे में बात कर रहे हैं. देखिए किताबवाला का येस्पेशल एपिसोड.