किताबवाला. दी लल्लनटॉप का स्पेशल सेगमेंट, जिसमें बातें होती हैं किताबों की.किताब लिखने वालों से. आज के एपिसोड में हम बात कर रहे हैं अनंत विजय से. उनकीकिताब ‘अमेठी संग्राम- एतिहासिक जीत, अनकही दास्तां’ के बारे में. इस किताब मेंस्मृति ईरानी के अमेठी सीट से जीत के बारे में है. लेखक ने इस किताब में कईकांग्रेस और भाजपा नेताओं से भी बात की है. और कई किस्से भी निकलकर सामने आए हैं.देखिए ये वीडियो.