किताबवाला. दी लल्लनटॉप का स्पेशल सेगमेंट जिसमें बातें होती हैं किताबों की. किताबलिखने वालों से. आज के एपिसोड में हम बात कर रहे हैं उरी सर्जिकल स्ट्राइक के लीडरलेफ्टिनेंट जनरल सतीश दुआ की किताब 'इंडियाज़ ब्रेवहार्ट्स' के बारे में. इस किताबमें आपको ऐसी-ऐसी बातें जानने को मिलेंगी जो फिल्म में भी दिखाया नहीं गया है.देखिए वीडियो -