ये उस दहशत भरे नाम की कहानी है, जिसने डेढ़ दशक तक दक्षिण के दो राज्यों की सरकारोंकी सांसों को सांसत में रखा. वो, जिसने डीएसपी को किडनैप करके एक हजार करोड़ कीफिरौती मांगी. जिसने दाई को इशारा किया और अपनी दुधमुंही बच्ची को मरवा डाला,क्योंकि वो नहीं चाहता था कि जंगल में उसे तलाशती पुलिसिया बूटों की आवाज़, रोती हुईबच्ची की आवाज सुनकर, उसके नजदीक आ जाए. ये वीरप्पन की कहानी है. वो हत्यारा जिसनेएक फॉरेस्ट अधिकारी की हत्या की और उनके सर को धड़ से अलग कर उससे फुटबॉल की तरहखेलता रहा. जिसे साल 2004 में अक्टूबर के एक दिन 338 राउंड फायर के बाद मार डालागया. आज उसी वीरप्पन के आतंक की, एक ऐसी कहानी, जिसे सुनकर समझ आएगा कितना खतरनाकथा वो दौर! आज की किताब है, वीरप्पन को मारने वाली तमिल नाडु स्पेशल टास्क फ़ोर्स केमुखिया रहे, के. विजय कुमार की लिखी किताब, “वीरप्पन: चेजिंग दी ब्रिगांड”. इसेछापा है, रूपा प्रकाशन ने. देखें वीडियो.