आज कहानी, प्रवीण झा की लिखी किताब, “जेपी, नायक से लोकनायक’ में से जयप्रकाशनारायण की. जब उन्होंने नेहरू का ऑफ़र ठुकरा दिया. इंदिरा ने कहा राष्ट्रपति बनो तोक्या जवाब मिला? किस्सा वो भी, जब इंदिरा की गिरफ्तारी के विरोध में उनके समर्थकोंने प्लेन हाईजैक कर लिया था. चम्बल के डाकुओं के लिए क्यों रो पड़े थे जेपी? इन सभीसवालों के जवाब जानने के लिए देखें वीडियो.