किताबी बातें में आज बात सौम्य वंधोपाध्याय की लिखी अमिताभ बच्चन की जीवनी की.आज के क़िस्से,-अमिताभ ने क्यों कहा, “मुझे गंदे नाले में फेंक दिया गया है.”-अमिताभ बच्चन की पार्टी में सातवें मंजिल की खुली खिड़की से शराब क्यों पिलाई गई?-किस साउंड रिकॉर्डिस्ट ने अमिताभ बच्चन को डांटा और पागल तक कह दिया?-और अमिताभ को चीन युद्ध के वक्त किस बात का मलाल था?