कश्मीर के राजाओं की कहानी हमें मिलती है राजतरंगिनी में. ये इकलौती किताब है,जिसमें कश्मीर का हजार साल का इतिहास दर्ज है. राजतरंगिनी को लिखा था कल्हड़ नाम केकश्मीरी इतिहासकार ने. इसे 12 वीं शताब्दी में लिखा गया था, जब कल्हड़ के पिता लोहारराजवंश के आखिरी राजा हर्षदेव के दरबार में मंत्री हुआ करते थे. राजतरंगिनी मेंकल्हण ने कश्मीर के बहुत से राजा रानियों का जिक्र किया है. कल्हण के अनुसार इनमेंसबसे महान थे राजा ललितादित्य. जो कश्मीर के कार्कोट वंश से ताल्लुक रखते थे.वीडियो देखें.