बैठकी: 'झूठी सुरभि', इंस्टाग्राम से कमाई, सोशल मीडिया पर कैसे हों फेमस? टिच्ची गैंग ने सब बता दिया!
दी लल्लनटॉप 'बैठकी' के नए एपिसोड में हमारे साथ है टिच्ची गैंग. ऋषभ, राजन और दीपक ने स्ट्रगल के दिनों से लेकर वायरल होने की जर्नी के बारे में बात की है और वायरल कंटेंट बनाने के अपने टॉप सीक्रेट्स का खुलासा भी किया है. अभी पूरा एपिसोड देखें.