बिहार चुनाव के लिए पार्टियों ने कमर कस ली है. टिकट बंटने शुरू हो गए हैं. और इसीकड़ी में शुरू हो गया है लल्लनटॉप का खास शो जमघट. लल्लनटॉप के संपादक सौरभद्विवेदी ने जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा का साक्षात्कारलिया और बिहार की राजनीति और जनता दल (यूनाइटेड) पार्टी के कई ज्वलंत और विवादास्पदमुद्दों पर चर्चा की. सौरभ ने संजय झा से पार्टी के पिछड़े और दलित नेताओं द्वारालगाए गए उन आरोपों की पड़ताल की, जिनमें कहा गया है कि ललन सिंह, संजय झा और विजयकुमार चौधरी वाली तथाकथित "सवर्ण लॉबी" ने जदयू पर कब्ज़ा कर लिया है और ज़मीनीस्तर के नेताओं को दरकिनार कर दिया है. संजय झा से उनकी बेटी को सुप्रीम कोर्ट मेंवकील के रूप में नियुक्त करने से जुड़े विवाद के बारे में भी पूछताछ की, जिसकीआलोचना हुई है और पक्षपात के आरोप लगे हैं.