ईरान में हो रहे विरोध प्रदर्शनों और बाहरी दखल के बावजूद इस्लामिक रिपब्लिक केडिफेंस तबके में अभी तक ऐसी कोई दरार नहीं दिख रही, जिससे दुनिया की सबसे मजबूतसरकारों में से एक खत्म हो सके. दुनियादारी के इस एपिसोड में ईरान की अली खामेनेईसरकार को अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की तरफ से मिल रही मिलिट्री एक्शन कीधमकी पर बात करेंगे. डेनमार्क शासित ग्रीनलैंड पर ट्रंप के दावे समेत थाईलैंड मेंट्रेन पर क्रेन गिरने पर भी बात होगी.