हिंदुस्तान और फारस का रिश्ता 2500 साल पुराना है. इस रिश्ते से होकर गुजरती हैं कईगांठें. पारसी लोगों का भारत आना, महमूद गजनी का आक्रमण, नादिर शाह का हमला औरतैमूर लंग. भारत के इतिहास के इन महत्वपूर्ण चैप्टर्स का पर्शिया यानी आज के ईरानसे महत्वपूर्ण रिश्ता है. इसी रिश्ते की डोर पकड़े चलिए. चलते हैं और समझते हैं,ईरान के इतिहास के बारे में. जानते हैं कैसे बना ईरान?