भारत के ऐप्पल स्टोर्स में iPhone 17 और अन्य मॉडल्स के लिए कतारों मेंधक्का-मुक्की हो रही है. सवाल उठता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प कीटैरिफ धमकी के बीच भारत के बढ़ते iPhone उत्पादन के पीछे वजह क्या है. दी लल्लनटॉपशो में आज इसी पर होगी बात. यासीन मलिक के नए दावों को लेकर भी चर्चा होगी. वहीं,दिल्ली हाई कोर्ट ने पतंजलि को लेकर अब क्या कह दिया, जानने के लिए देखिए वीडियो.