राजस्थान से दी लल्लनटॉप की चुनावी यात्रा जारी है जहां 7 दिसम्बर को वोटिंग होनेवाली है. आज के दी लल्लनटॉप शो में देखिए दिल्ली में हुए किसान प्रदर्शन कीझलकियां. कैसे किसान दिन भर सड़क पर टिके रहे और गा-बजाकर अपना प्रदर्शन पूरा किया.सौरभ द्विवेदी ने गजेन्द्र सिंह शेखावत से बात की जो किसानों की समस्याओं को नज़दीकसे समझते हैं. सौरभ ने सीपी जोशी से भी बातचीत की जिन्होंने उमा भारती और नरेंद्रमोदी की जाती पर सवाल उठाए थे.