महंगाई के आंकड़े निकालने के लिए इस्तेमाल किया जाता है CPI. फुल फॉर्म देखें तो येहोता है, कंस्यूमर प्राइस इंडेक्स. हाल ही में CPI ke आंकड़े सामने आए. इसकेमुताबिक जून 2024 में मंहगाई दर 5.08% थी. जो पिछले 4 महीनों में सबसे ज्यादा थी.तो इस वीडियो में जानेंगे --क्या है CPI?-इसकी गणना कैसे की जाती है?-और सरकार की ही गणना में महंगाई के अलग अलग आंकड़े क्यों नज़र आते हैं?साथ ही जानेंगे महंगाई के आंकड़े निकालने के दो और पैमाने, होलसेल प्राइस इंडेक्स(WPI) और GDP डीफ्लेटर के बारे में.