सुप्रीम कोर्ट ने एक ईसाई आर्मी अधिकारी की बर्खास्तगी को रद्द करने से इनकार करदिया. साथ ही और उनकी याचिका को भी खारिज कर दिया. कोर्ट ने माना कि ऑफिसर नेमिलिट्री डिसिप्लिन का सही से पालन नहीं किया. साथ ही उन्होंने अपने सीनियर के आदेशको भी नहीं माना. ईसाई ऑफिसर का नाम क्या है? उन पर क्या आरोप हैं? क्या एक सैनिककी नौकरी सिर्फ इस बात पर छीनी जा सकती है कि उसने दूसरे धर्म के रीति-रिवाज माननेसे इनकार किया? इमिग्रेशन काउंटर से शुरू हुआ एक विवाद क्यों भारत-चीन के रिश्ते परभारी पड़ता दिख रहा है? नीतीश सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग में क्या हुआ? जानने केलिए दी लल्लनटॉप शो का यह एपिसोड देखें.