‘लल्लनटॉप अड्डा विद डॉक्टर्स'. हमारी नई सीरीज़. इस कोरोना महामारी के दौरानमेडिकल स्टाफ देश के लिए एक बैक बोन की तरह काम कर रहा है. इसी कड़ी में हमचार-पांच डॉक्टर्स से चर्चा कर रहे हैं. इस दौरान हम उनसे लोगों के सवालों पर जवाबलेंगे. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे स्वास्थ्य संबंधी दावों के बारे में भीजानेंगे. आज के एपिसोड में डॉक्टर्स आपको कोरोना से संबंधित सभी सवाल के जवाब देरहे हैं. देखिए वीडियो.