हमारा स्पेशल शो, तारीख़. इसमें हम सुनाते हैं उस तारीख़ से जुड़ी भारत की ऐतिहासिककहानियां. आज है 18 अगस्त और आज की तारीख़ का संबंध है नेताजी सुभाष चंद्र बोस से.अधिकारिक रिपोर्ट के हिसाब से आज ही के दिन यानी 18 अगस्त 1945 को नेताजी एक विमानहादसे का शिकार हो गए थे. ये घटना जापान अधिकृत फोर्मोसा (वर्तमान ताइवान) में हुईथी. उसी दिन शाम को ताइपेई के एक अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी. कई लोग इसअधिकारिक रिपोर्ट पर आपत्ति जताते रहते हैं. जिसमें उनके परिवार के लोग भी शामिलहैं. कई लोग मानते हैं कि कोई प्लेन हादसा नहीं हुआ था. बल्कि वो सोवियत संघ जापहुंचे थे. कई लोग ये भी मानते हैं कि वो भारत आए और यहां भेष बदलकर रहने लगे. हमइस विषय पर ‘जानिए नेताजी की मौत का रहस्य’ टाइप कोई दावा तो नहीं कर सकते. लेकिनउस दौरान की रिपोर्ट्स और इतिहासकार क्या कहते हैं. ये आपके सामने रख सकते हैं.