बैठकी: राम भजन-सूफी गीत गाने वाले साधो बैंड की एक कमरे से वायरल लोक-पॉप बैंड बनने की कहानी
‘साधो बैंड’ दिल्ली बेस्ड म्यूजिक बैंड है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स में युवाओं के बीच खासा पॉपुलर भी. 2021 में इनकी एक रील इंस्टाग्राम में वायरल हुई और साधो बैंड ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. लल्लनटॉप बैठकी के इस एपिसोड में साधो बैंड ने एक कमरे से शुरू हुई जर्नी से लेकर वायरल सेंसेशन बनने तक के सफर पर बात की है और कई सारे गीत भी गाए हैं.