तारीख लल्लनटॉप का डेली शो है, जिसमें हम आपको आज की तारीख से जुड़े ऐतिहासिककिस्से सुनाते हैं. आज के एपिसोड में कहानी तानाशाह बेनिटो मुसोलिनी की. 28 अप्रैल,1945 को बेनिटो मुसोलिनी और उसकी गर्लफ्रेंड क्लारेटा पेटाची, दूसरे विश्व युद्धमें हारने के बाद स्विट्जरलैंड की ओर जा रहा था, जहां कुछ बागियों ने उसके ट्रक कोरोक लिया फिर मुसोलिनी, उसकी गर्लफ्रेंड और उसके 16 साथियों को गोली मार दी थी. औरअगले दिन यानी 29 अप्रैल 1945 को उनकी लाश को मिलान के पिज्जाल लोरेटो स्क्वायर मेंफेंक दिया गया था. जहां लोगों ने उसकी लाश पर अपना गुस्सा निकाला था.