यह टैंकों की गड़गड़ाहट है, विमानों का गर्जन है, और सैनिकों का मार्च है यह हैब्लिट्ज़क्रीग - वह बिजली युद्ध जिसने महज छह हफ्तों में यूरोप की सबसे शक्तिशालीसेना को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. 1940 में, जब यूरोप एक और विनाश के कगार परथा, जर्मनी ने एक ऐसी सैन्य रणनीति को अंजाम दिया जो इतनी क्रांतिकारी थी कि उसनेयुद्ध के चेहरे को हमेशा के लिए बदल दिया. जिसके चलते फ्रांस यानी दुनिया की सबसेताकतवर सेनाओं में से एक वाला देश-महज कुछ दिनों के अंदर ही आत्मसमर्पण करने परमजबूर हो गया. क्या कहानी है ब्लिट्ज़क्रीग की, जानने के लिए देखें तारीख का येएपिसोड.