भारतीय सेना के 6 आर्मी चीफ, 35 कमांडर, एयर फ़ोर्स और नेवी के के कमांडर इन चीफ,सौर सैकड़ों जनरल एडमिरल एयर मार्शल. ये सब लोग अपने आप को एक खास नाम से बुलातेहैं-रिमकॉलियन.लोहार की धौंकनी में जैसे लोहा तैयार होता है. रिमकॉलियन भी ऐसी ही एक धौंकनी मेंतैयार होते है. हम बात कर रहे हैं एक स्कूल की. जिसे 'Cradle of Excellence' कहाजाता है. जहां तैयार होते हैं भारतीय सेना के जांबाज़ अफसर. बात कर रहे हैं,राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज या RIMC की. आज के तारीख के एपिसोड में जानेंगे,इसी कॉलेज का इतिहास.