तीन सदी पहले के इंग्लैंड में ब्लडी कोड नाम का एक सिस्टम लागू था. ऐसा सिस्टमजिसमें मामूली से जुर्म के लिए फांसी दे दी जाती थी. एक- दो नहीं ऐसे सैकड़ोंगुनाहों के लिए, यह कड़ी सजा तय थी. एक तरफ इस लिस्ट में हत्या जैसे क्रूर अपराधशामिल थे. वहीं दूसरी तरफ, टोल की सड़कों को नुकसान पहुंचाने जैसे - मामूली जुर्मोंके लिये भी, यही सजा थी. लेकिन फिर सोशल रिफॉर्मर सर सैमुएल रॉमिल्ली ने इस दिशामें काम किए. सफलतापूर्वक कई छोटे गुनाहों के लिए मौत की सजा को खत्म करवाया. औरजैसे-जैसे सदी में ये देश आगे बढ़ा, फांसी की जगह एक नई सजा ने ले ली. और ये एक ऐसीसजा थी जिसने एक नए देश को जन्म दे दिया. क्या कहानी है इस देश की जानने के लिएदेखें तारीख का ये एपिसोड.