इजरायल को बने 80 साल भी नहीं हुए हैं. तराजू के पलड़े में रखें तो ईरान एक बड़ा देशहै. आर्मी भी ज्यादा है. लेकिन फिर भी दोनों देशों की इस लड़ाई में अगर आपविशेषज्ञों को सुनेंगे तो वो इजरायल का पलड़ा भारी बताएंगे. कैसे इजरायल इतना ताकतवरबन गया, क्या कहानी है इस मुल्क की, जानने के लिए देखें तारीख का ये एपिसोड.