Middle East के देश जिन्हें मध्य पूर्व या वेस्ट एशियाई क्षेत्र के कई देश इन दिनोंअशांति से जूझ रहे हैं. पर आज हो रहे संघर्ष के पीछे की कहानी के तार जुड़ते हैंइतिहास में हुए कुछ एग्रीमेंट्स से. ये तार जुड़ते हैं वहां की ऐसी पॉलिटिक्स सेजिसकी वजह से आज इस क्षेत्र का नक्शा मुकम्मल हो पाया है. चाहे वो ब्रिटेन-फ़्रांसके बीच 1916 में हुआ एग्रीमेंट हो या इजरायल की बुनियाद कहा जाने वाला BelfourDeclaration. तो क्या है मिडिल-ईस्ट की कहानी, कैसे बने यहां के देश, जानने के लिएदेखें तारीख का ये एपिसोड.