तारीख: चांदनी चौक का इतिहास, जहां से निकली थी नेहरू की बारात
किसने बनाया था Chandni Chowk? जब चांदनी चौक में चला करती थी ट्राम. जानिए चांदनी चौक का इतिहास.
साल 1916. तंग गलियों से होकर एक बारात गुजर रही थी. जिसमें दूल्हा बना था वो शख्स, जो आगे चलकर हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री बनने वाला था. जवाहरलाल नेहरू और कमला कौल की शादी, पुरानी दिल्ली की एक हवेली में हुई थी. जिसका नाम था हक्सर हवेली. और जिस रास्ते से नेहरू की बारात गुज़री थी, वो दिल्ली का फेमस चांदनी चौक था. वीडियो देखें.