हम सब की कोई न कोई पसंदीदा टीचर होती है. अक्सर अपनी पसंदीदा टीचर के सब्जेक्ट मेंभी सबसे ज़्यादा रूचि होती है. ऐसी ही एक शिक्षिका हैं हिमांशी सिंह. हिमांशी एक नएयुग की शिक्षिका के रूप में ऑनलाइन काफी लोकप्रिय हैं. हिमांशी यूट्यूब पर क्लास लेती हैं. लल्लनटॉप अड्डा में हिमांशी ने बताया कि कैसे उन्होंने इसे एक करियर केरूप में आगे बढ़ाने और इतनी कम उम्र में अपना ऑनलाइन चैनल बनाने का फैसला किया.देखिए वीडियो