लल्लनटॉप के सालाना जलसे लल्लनटॉप अड्डा 2025 में हमारे साथ जुड़े नई दिल्ली केफोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट से डॉ. अशोक सेठ. इस सेशन में उन्होंने बतायाकि जब किसी व्यक्ति को अचानक कार्डियक अरेस्ट आए, तो उस स्थिति में क्या करनाचाहिए. उन्होंने वोलियंटर्स की मदद से CPR तकनीक को भी करके दिखाया. डॉ. सेठ ने दीलल्लनटॉप की स्वास्थ्य संपादक सरवत फातिमा के साथ बातचीत में हृदय रोगियों के लिएखानपान की आदतों और इमरजेंसी मेडिसिन के बारे में भी बात की. देखें वीडियो.