गेस्ट इन द न्यूजरूम: HC Verma ने वेद, ज्योतिष का विज्ञान से संबंध समझाया, Time Travel पर ये बताया
गेस्ट इन द न्यूजरूम में इस बार प्रोफेसर हरीश चन्द्र वर्मा (HC Verma) आए. उन्होंने भौतिक विज्ञान (Physics) से जुड़े कई सवालों का जवाब भी दिया. अगर धरती घूमना बंद कर दे, चंद्रमा गायब हो जाए, ग्रेविटी न रहे और समय यात्रा (Time Travel) से जुड़े सवालों पर एचसी वर्मा ने सब समझाया.