इस बार ‘गेस्ट इन द न्यूज़रूम’ (GITN) में हमारी मेहमान हैं गुल पनाग (Gul Panag).गुल पनाग एक एक्ट्रेस, वॉइस आर्टिस्ट, मॉडल और पॉलिटिशियन हैं. 1999 में उन्होंनेफ़ेमिना मिस इंडिया का ख़िताब जीता था और उसी साल मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता मेंभारत का प्रतिनिधित्व भी किया था. उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2003में आई फ़िल्म ‘धूप’ से की. साथ ही वो राजनीति में भी काफ़ी एक्टिव रहती हैं. देखिएपूरा इंटरव्यू.