गेस्ट इन दी न्यूजरुम में इस बार UPSC टॉपर्स आए. स्मृति मिश्रा रैंक 4, अभिनवसिवाच रैंक 12, लघिमा तिवारी रैंक 19, अंबिका जैन रैंक 69, गगनदीप मीना रैंक 120,खुशबू ओबेरॉय रैंक 139 हमारे न्यूजरूम में आए. उन्होंने UPSC की तैयारियों से जुड़ेमिथ पर बात की. सभी टॉपर्स ने बताया कि तैयारी करने में उन्हें किन दिक्कतों कासामना करना पड़ा. अधिकारियों के भ्रष्टाचार, राजनीति और करियर की चिंताओं को लेकरभी बात हुई. इसके साथ ही टॉपर्स ने बताया कि रील, टीवी सीरीज और मूवीज देखने के लिएवे कैसे समय निकालते हैं. देखें पूरा इंटरव्यू.