The Lallantop
Advertisement

गेस्ट इन दी न्यूजरूम: धोनी, CSK बैन, IPL में झगड़ा, रोहित, हार्दिक पांड्या पर अंदर की बात रैना बता गए

गेस्ट इन दी न्यूजरूम में इस बार पूर्व क्रिकेटर सुरैश रैना आए. रैना ने CSK और इंडिया में खेलने को लेकर खूब किस्से सुनाए. उन्होंने बताया कि 2020 में CSK के लिए बीच सीजन में ही IPL छोड़कर क्यों वापस आ गए थे.

20 अप्रैल 2024 (Updated: 21 अप्रैल 2024, 11:14 IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
Advertisement

गेस्ट इन दी न्यूजरूम में इस बार पूर्व क्रिकेटर सुरैश रैना आए. रैना ने CSK और इंडिया में खेलने को लेकर खूब किस्से सुनाए. उन्होंने बताया कि मैदान पर ही जडेजा से उनका क्या विवाद हो गया था. रैना ने बताया कि 2020 में CSK के लिए बीच सीजन में ही IPL छोड़कर क्यों वापस आ गए थे. धोनी के साथ खेलने, उनके साथ एक ही दिन संन्यास लेने और फिर CSK द्वारा रिटेन न किए जाने पर भी रैना ने बात की. उन्होंने CSK बैन को याद करते हुए बताया कि तब क्या हुआ था. रैना ने 2011 वर्ल्ड कप में ड्रेसिंग रूम में क्या हो रहा था, सब खुलकर बताया. रैना ने MI में रोहित और हार्दिक कप्तानी विवाद पर भी खुलकर बात की, साथ ही बताया कि भारत का अगला कप्तान कौन हो सकता है.  सौरभ द्विवेदी के साथ रैना का पूरा इंटरव्यू देखिए.  
 

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement