गेस्ट इन दी न्यूजरुम में इस बार पलाश सेन आए. उन्होंने अपने करियर और स्ट्रग्ल परबात की. पलाश सेन दिल्ली में शाहरुख खान और राहुल गांधी के साथ एक ही स्कूल मेंपढ़ते थे. पलाश ने शाहरुख खान से बचपन की दोस्ती पर बात की. उन्होंने राहुल गांधीके स्कूल के दिनों वाले किस्से भी सुनाए. अपने बैंड Euphoria के गानों और बॉलीवुडमें म्यूजिक माफिया पर पलाश ने क्या बताया जानने के लिए देखें पूरा इंटरव्यू.