बिहार के पूर्व डीजीपी अभयानंद लल्लनटॉप के न्यूज रूम में आए तो बिहार की राजनीतिसे जुड़े क्या राज खुले? दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ाई से लेकर बिहार में डीजीपी केतौर पर काम करने तक, कैसे उन्होंने आनंद कुमार के साथ सुपर-30 की शुरुआत की, 2013पटना सीरियल ब्लास्ट के दौरान नरेंद्र मोदी को कैसे सुरक्षित रखा. इस लल्लनटॉपइंटरव्यू में अभयानंद ने पूर्व सीएम लालू यादव को लेकर क्या बताया, सबकुछ जानने केलिए पूरा वीडियो देखें.